भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बुधवार की शाम 4:30 बजे भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक मोबाइल चोर को पकड़ कर छात्रों ने काफी देर तक पिटाई की। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौजूद थी। इसके बाद भी उग्र छात्रों की भीड़ ने मोबाइल चोर की पिटाई करती रही। छात्रों का कहना था कि बुधवार को बिहार पुलिस सिपाही की परीक्षा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर थी। इस वजह से अमूमन सभी ट्रेनों में परिक्षार्थियों की काफी भीड़ थी। जिसका फायदा मोबाइल चोर ने उठाया। छात्रों ने बताया शाम 4:30 बजे गोड्डा जाने वाली भागलपुर-दुमका ट्रेन से तीन छात्रों का मोबाइल चोरी हो गया। इसके पूर्व भी रामपुर हाट-गया पैसेंजर समेत कई अन्य ट्रेनों के यात्रियों का मोबाइल चोरी हो गया था। भागलपुर-दुमका ट्रेन से दो छात्रों का मोबाइल चोरी हो गया। छात्रों ने एक मोबाइल चोर को ...