मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोबाइल चोरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित ऋषभ राज के घर पर गया की पुलिस ने मंगलवार की देर रात को छापेमारी की। हालांकि वह हत्थे नहीं चढ़ा। उसके परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस गया लौट गयी। पुलिस के मुताबिक ओडिशा के संबलपुर निवासी वाले रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनोद बिहारी नाइक पिछले वर्ष 30 सितंबर को पितृपक्ष मेला में गए हुए थे। वहां वह अपना मोबाइल व अन्य सामान घाट किनारे रखकर नदी के किनारे गए। जब लौटे तो उनका सामान गायब था। मेडिकल ऑफिसर के पुत्र ने विष्णुपद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जांच में पता चला कि दीपक सिनेमा रोड के रहने वाले ऋषभ राज ने सामान चुराया था। इसी आधार पर गया के विष्णुपद थाने की पुलिस नगर थाने की पुलिस के सहयोग से ऋषभ के घर पर छापेमारी की। ले...