गंगापार, मई 9 -- बाइक सवार मोबाइल चोरों का गिरोह इन दिनों सक्रिय है। बाइक सवार उचक्के मोबाइल छिनैती कर फरार हो जाते हैं। पीड़ित थाने का चक्कर लगाते थक रहा है,उच्चके पुलिस की पकड़ से दूर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में इन दिनों बाइक सवार मोबाइल चोरों का गिरोह सक्रिय है। बाइक सवार उचक्के पिछले कई दिनों में आरपी सिंह निवासी रामनगर चुप्पेपुर,सुनील कुमार यादव निवासी रामनगर झेंगुर का पूरा तथा भाजपा नेता धीरज द्विवेदी निवासी रामनगर उपाध्याय का पूरा का मोबाइल राह चलते समय छीनकर फरार हो गए। जिसकी पीड़ितों ने बहुत खोजबीन के बाद भी पता नही चलने पर मेजा थाने जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पीड़ित लोगों ने बताया कि कई बार थाने का चक्कर लगने के बाद भी मोबाइल और उसके चोरों का पता नहीं चल पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...