हाथरस, अगस्त 25 -- मोबाइल चोरी या गुम हो गया तो चिंता न करें, पोर्टल कर करें शिकायत दर्ज - सीईआईआर पोर्टल की मदद लेकर घर बैठे कर दें लॉक - गायब मोबाइल एक्टिव होगा तो आ जाएगा चालू होने का मैसेज हाथरस। आपका मोबाइल अचानक खो गया, गिर गया या फिर चोरी हो गया है तो अब ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन मोबाइल गुम होने पर यह डर ज्यादा होता है कि खोए हुए मोबाइल का कहीं दुरुपयोग न हो जाए, आपराधिक घटनाओं में इसका गलत इस्तेमाल न हो जाए। यूं तो पुलिस की सर्विलांस सेल खोने, गिरने या चोरी होने वाले मोबाइल एफआईआर दर्ज करके बरामद करने के लिए प्रयास करती है, लेकिन सरकार ने अब अपना सीआईआर पोर्टल लांच कर दिया है। जिस पर घर बैठे ही मोबाइल चोरी होने, खोने की बात दर्ज होगी। इतना ही नहीं मोबाइल को घर बैठे ही लॉक भी किया जा सकता है। -- ये है पोर्टल का म...