जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- कटक निवासी छात्रा की मोबाइल चोरी के आरोपी दंपती को टाटानगर आरपीएफ के एएसआई ने सोमवार को स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरोपी पम्मी परवीन और मो. मासूम जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी के निवासी हैं। दोनों से छात्रा का मोबाइल बरामद किया गया और आरपीएफ के सहायक दारोगा बबलू सिंह ने टाटानगर रेल थाना में केस दर्ज किया। मालूम हो कि छात्रा कटक से जमशेदपुर महिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई के लिए आई थी। 20 सितंबर की रात ओडिशा ट्रेन न होने के कारण वह प्लेटफॉर्म पर बैठी थी, तभी दंपती ने मोबाइल चोरी कर लिया। छात्रा ने रेल मदद एप पर शिकायत दर्ज कराई। आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर ली। सोमवार सुबह दोनों फिर शिकार की तलाश में घूम रहे थे, तभी एएसआई ने उन्हें पकड़ लिया। इसी तरह, चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम के एएसआई बलब...