जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- जमशेदपुर। टाटा-खड़गपुर लोकल ट्रेन में बिहार के यात्री उत्कर्ष की मोबाइल चोरी का मामला दर्ज होने के कई दिन बीत गए, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना 28 सितंबर की है। पीड़ित यात्री पटना फुलवारी शरीफ के निवासी हैं। मोबाइल चोरी का केस पहले खड़गपुर रेल पुलिस ने दर्ज किया था, लेकिन अब आगे की कार्रवाई के लिए मामला टाटानगर में स्थानांतरित कर दिया गया है। यात्री द्वारा बताए गए कोच में चढ़ने और उतरने वाले संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि घटना भीड़भाड़ वाले समय में हुई, जिससे चोर आसानी से मोबाइल लेकर चंपत हो गया। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद से लगातार पुलिस कार्रवाई की उम्मीद थी, लेकिन अब तक किसी संदिग्ध को पकड़ा नहीं गया है। वहीं यात्रियों ने भी इस तरह की बढ़ती वारदातों पर चि...