देवघर, अक्टूबर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि शहर के नंदन पहाड़ इलाके में रहने वाले एक व्यवसायी साइबर ठगी का शिकार हो गया। व्यवसायी की मोबाइल चोरी जाने के कुछ ही घंटों के भीतर साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से 63 हजार रुपए भी उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यवसायी की मोबाइल गुरुवार रात चोरी कर ली गयी। व्यवसायी उस समय बाजार समिति में काम से गया था और कुछ मिनटों के लिए ध्यान भटकने पर किसी ने मोबाइल चुरा ली। तत्काल सूचना थाने में दी और मोबाइल नंबर बंद कराने के लिए संबंधित मोबाइल कंपनी से संपर्क भी किया। हालांकि, उसके कुछ ही घंटे बाद बैंक खाते से लगातार कई ट्रांजेक्शन कर 63 हजार रुपए निकाल ली गई। व्यवसायी को इसकी जानकारी तब हुई जब बैंक खाते की जांच की। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, राशि यूपीआई और अन्य डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से निकाली गई है...