जमशेदपुर, फरवरी 15 -- एनएच-33 पर बालीगुमा के गैराज में धनबाद के बलियापुर निवासी मिस्त्री शाहिद कमर की हत्या में पुलिस ने आरोपी सूरज टुडू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सूरज चोरी के लिए ही गैराज में घुसा था। शाहिद उस वक्त जगा हुआ था और मोबाइल देख रहा था, तभी सूरज टुडू ने लोहे की रॉड से शाहिद कमर के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाइल छीन लिया। हत्या के बाद आरोपी ने बगल स्थित एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई कीमती सामान नहीं मिला। यह घटना 1 फरवरी की रात की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...