हमीरपुर, दिसम्बर 10 -- मौदहा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के घटकना गांव में फसल में पानी लगा रहे युवक को मोबाइल चोरी के शक में दबंगों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव घटकना निवासी श्याम सुंदर कुशवाहा पुत्र लल्लू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह खेतों में पानी लगा रहा था। तभी गांव के अंकित सिंह, अवधेश सिंह, बिमल सिंह, गैताली एवं बबलू सिंह ने गाली गलौज करते हुए उसे घसीटते हुए बंधक बनाकर मारपीट की है। इस घटना को लेकर चर्चा है कि आरोपी युवक ने मोबाइल चोरी किया थी। जिसको लेकर इसके साथ में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...