पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पूरनपुर, संवाददाता। मोबाइल चोरी के शक में दुकानदरों ने एक व्यक्ति को लकड़ी की बल्ली से बांधकर पिटाई लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है। कस्बे में श्री राम लीला मेला चल रहा है। सोमवार रात मेले में एक दुकानदार को मोबाइल चोरी हो गया। उसने शक होने पर घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसे अन्य दुकानदारों की मदद से मेले में लगी लकड़ी की बल्ली से गमछे से बांध दिया और उसकी पिटाई लगाई। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बांधे गए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। उसने अपना नाम महबूब उर्फ गुडडू बताया। दुकानदारों ने उसके खिलाफ तहरीर नहीं दी। बल्ली में बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। पुलिस ने घट...