अमरोहा, फरवरी 17 -- मोबाइल चोरी के शक में किशोर को पहले हाथ बांधकर छत के पंखे से लटकाया, फिर पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। किशोर अपने बेगुनाह होने की दुहाई देता रहा लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। तालिबानी अंदाज में दी गई सजा की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मामला थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव भदौरा का है। गांव निवासी सलीम के परिवार के सदस्य का मोबाइल चोरी हो गया था। मोबाइल चोरी करने का शक दूसरी बिरादरी के 17 वर्षीय किशोर पर था। लिहाजा शनिवार शाम किशोर को पकड़कर गांव निवासी इकबाल के पेड़ से रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीटा गया। इससे पहले घर में छत के पंखे पर किशोर को हाथ बांधकर काफी देर लटकाए रखा गया। मौके पर मौजूद किसी ग्रामीण ने पूरे मामले की वीडियो...