पटना, अगस्त 27 -- चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में चोरी के मोबाइल से ऑनलाइन रकम की निकासी वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से 44 हजार नकद, 13 चोरी के मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड और 5 आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इनमें से 7 अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...