किशनगंज, जून 7 -- किशनगंज, संवाददाता। आरपीएफ जवानों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है। गुरुवार की शाम प्लेटफार्म नंबर एक पर तैनात आरपीएफ जवानों की नजर एक युवक पर पड़ी। आशंका होने पर युवक की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर आरोपी युवक के पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। आरपीएफ हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है। रेल थाने में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...