दुमका, अक्टूबर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि दुमका शहर के रसिकपुर रेलवे स्टेशन के निकट महादेव होटल के पास स्थित विभाकर चौधरी के मकान में नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी की और मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में पुलिस ने युवक के पास से 20 स्मार्ट फोन, चार्जर, एक लैपटॉप, एडॉप्टर के साथ कई सामान बरामद किए। नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने अपने कार्यालय में रविवार को पत्रकारों को बताया कि दुमका में पिछले कई दिनों से मोबाइल चोरी की घटनाओं को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में 25 अक्तूबर को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास विभाकर चौधरी के घर में बिबक कुमार साह नाम का युवक रहता है, जो कि रेलवे स्टेशन एवं ट्रेन में मोबाइल चुराता है। सूचना पर पुलिस ने विभाकर चौधरी के किराए के मकान के पीछे वाले कमरे में छापेमारी...