देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक से हुए मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने थाना के तिवारी चौक से बंगाल के एक युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी युवक पर स्थानीय एक व्यक्ति ने संदिग्ध गतिविधियों का आरोप लगाया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने में रखा और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पूछताछ जारी है ताकि घटना में उसकी संलिप्तता स्पष्ट हो सके। सूत्रों ने बताया 10 नवंबर को एक व्यक्ति से मोबाइल चोरी हो हुई है। जिसका प्रयोग बंगाल के एक युवक द्वारा किया जा रहा था। शिकायत के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उससे मामले के बारे में पूछताछ किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...