सीवान, जून 9 -- गोपालपुर, एक संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसके बाद दोनों पक्षों ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं। पहले पक्ष से प्रतापपुर निवासी इंकू देवी ने आवेदन के माध्यम से बताया कि 29 मई को शाम पांच बजे उनकी पड़ोस की ओमशिला देवी उनके घर आई और थोड़ी देर बाद जरूरी काम का कह कर अपने घर चली गई। उनके जाने के बाद चेक किया तो 12 हजार की कीमत का एंड्रॉयड मोबाइल चोरी हो गया था। जब इंकू देवी ने उनसे मोबाइल के संबंध में पूछा तो उन्होंने नहीं देने की बात करते हुए महिला एवं पुरुष कुल 9 परिजनों संग आकर मारपीट करने लगी। साथ ही मंगलसूत्र भी नोचकर ले गए। वहीं दूसरे पक्ष से ओमशिला देवी ने इस मामले में आवेदन के माध्यम से बताया कि कई दिनों...