देवघर, दिसम्बर 5 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह रेल पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया है। जानकारी के अनुसार रेल थाना के एएसआई शैलेंद्र प्रसाद यात्री सुरक्षा को लेकर प्लेटफॉर्म क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त कर रहे थे। उसी दौरान मोकामा-हावड़ा सवारी गाड़ी खुलने के तुरंत बाद एक युवक अचानक ट्रेन से कूदकर तेजी से भागने लगा। एएसआई द्वारा रुकने का इशारा करने पर भी वह दौड़ते हुए स्टेशन परिसर से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर एएसआई ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से बिना सिम की एक मोबाइल बरामद की गयी है। पूछताछ में आरोपी मोबाइल का वैध कागजात या स्वामित्व से संबंधित कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। स्थिति संदिग्ध पाए जाने पर एएसआई के लिखित आवेदन पर उ...