जामताड़ा, नवम्बर 27 -- मोबाइल चोरी के आरोपी को चित्तरंजन जीआरपी ने दबोचा मिहिजाम,प्रतिनिधि। चित्तरंजन स्टेशन स्थित रेलवे फाटक के पास गुरुवार को संदिग्ध गतिविधियों में घूम रहे एक युवक को चित्तरंजन जीआरपी की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर ही धर-दबोचा। पकड़े गए युवक की पहचान मिहिजाम के रेल पार स्थित पीबी रोड निवासी करण तिवारी (22), पिता स्व. ब्रजेश तिवारी के रूप में की गई है। सूत्रों के अनुसार, युवक को अचानक भागते देख जीआरपी के एएसआई रविंद्र कुमार को शक हुआ। उन्होंने तुरंत पीछा कर उसे रोक लिया। पूछताछ में करण तिवारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह मोबाइल चोरी कर भाग रहा था। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। चित्तरंजन जीआरपी पीपी प्रभारी विमल कुमार ने जानकारी देते हु...