फरीदाबाद, मई 8 -- फरीदाबाद। सेक्टर 21-सी स्थित मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी करने के मामले में क्राइम ब्रांच ऊंचागांव की टीम ने आरोपी गोविंद को गिरफ्तार किया है। दुकान मालिक सुनील कुमार ने शिकायत दी थी कि 3 मई को उसका एक एप्पल आईफोन स्टॉक से गायब था। मामला थाना सूरजकुंड में दर्ज किया गया। आरोपी गोविंद, जो एक निजी कंपनी में काम करता है, ने पूछताछ में बताया कि उसने पैसे की जरूरत के चलते चोरी की थी। उसे सेक्टर-3 बाईपास से पकड़ा गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...