मथुरा, नवम्बर 18 -- थाना जैंत अंतर्गत पदयात्रा के दौरान चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज कराने गये युवक ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। इसको लेकर पीड़ित ने हंगामा किया। उसने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने और अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोमवार गांव जौनाई, जैंत निवासी युवक धीरज ने थाना जैंत में मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने को तहीर दी। आरोप है कि वहां ड्यूटी पर मौजूद मुंशी पिंटू ने तहरीर लेने से इंकार करते हुए कहा कि वह चोरी की जगह मोबाइल गुम होने की तहरीर दे। पीड़ित ने ऐसा लिखने से इंकार किया तो आरोप है कि मुंशी ने आगबबूला हो गया और हेड मोहर्रिर संजीव यादव आदि ने की मौजूदगी में उसके साथ अभद्रता की। इसको लेकर पीड़ित ने हंगामा किया। सुनवाई न होने पर पीड़ित ने एसएसपी से मोबाइल चोरी की रिपोर्...