हरिद्वार, मई 1 -- संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी की वारदात का जीआरपी ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया है। एसओ अनुज सिंह ने बताया कि बुधवार को भगवानपुर, निवासी महिला ने शिकायत कर बताया था कि उसका वीवो कंपनी का मोबाइल फोन अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो संदिग्धों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बलदेव पुत्र गोविंद सिंह, निवासी गांव झिवली, थाना लंबगांव, जिला टिहरी गढ़वाल, उम्र 25 वर्ष और प्रदीप कुमार पुत्र दीवान राम, निवासी गांव फर्कांडे, गैरसैंण, चमोली बताया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में वादी का मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया है।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�à...