शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- शाहजहांपुर। थाना रोज़ा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मोबाइल फोन छीनने की घटना का अनावरण करते हुए दो आरोपियों अजमल पुत्र अमीर अहमद और फैजान पुत्र अबरार को गिरफ्तार किया। घटना 14 जनवरी को हुई थी, जिसमें वादी सुरजीत सिंह का मोबाइल छीना गया था। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर अटसलिया अंडरपास से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से छीने गए पांच मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने कई मोबाइल छीनने की घटनाओं को स्वीकार किया। उन्होंने अपने साथी अमान के साथ मिलकर चोरी किए गए मोबाइल बेचने की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...