प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के काशीपुर डुबकी गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि पड़ोसी कल्लू से उसकी रंजिश चल रही है। कल्लू को मोबाइल कुछ दिन पहले कहीं खो गया था। 15 जून की आधी रात उसकी छोटी बेटी को पड़ोसी पकड़कर खींचते हुए अपने दरवाजे ले गए और उसको मोबाइल चोर कहकर पीटने लगे और जान से मारने की धमकी दिया। शोर मचाते हुए वह किसी तरह बेटी को बचाकर लाई लेकिन तब तक वह गंभीर घायल हो गई थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कल्लू उसकी पत्नी गोपलहिन, पल्लहिन पत्नी धर्मेन्द्र सरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...