पीलीभीत, अगस्त 12 -- पीलीभीत,संवाददाता। ट्रक चालक का मोबाइल चोरी करके सिम अपने मोबाइल में डालकर फोन पे एक्टिव कर साइबर ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों को जहानाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस आरोपियों का नेटवर्क खंगाल रही है। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के हैं और पुलिस रिकार्ड में उनका अपराधिक इतिहास भी है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बरहा विक्रम निवासी युधिष्टिर ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे कहा गया था कि वह ट्रक चालक है और जनपद बरेली के थाना बहेड़ी में कोटेदारों के सामान को ट्रक पर लोड करके ठेकेदार के बताए स्थान पर उताने का काम करता है। 11 मई 2025 को वह बहेड़ी काम पर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ट्रक को किनारे रोक चाय पीने के लिए उतरा। मोबाइल ट्रक के केबिन में रखा था। जब वह आधा घंटे के बाद वापास लौटा त...