समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार को यात्रियों की सतर्कता और रेलवे सुरक्षा बल की त्वरित कार्रवाई से एक महिला पाकेटमार को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई महिला बीरसिंहपुर निवासी मंजू देवी बतायी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजू देवी प्लेटफार्म संख्या एक पर एक यात्री का मोबाइल फोन चोरी कर भागने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच पीड़ित यात्री ने शोर मचाया, जिसके बाद अन्य यात्रियों ने भी उसे रोकने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद आरपीएफ के एसआई श्याम सुंदर कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, महिला आरक्षी फोरंटी मीणा व सीआईबी टीम के संतोष कुमार ने रंगे हाथों महिला को धर दबोचा। आरपीएफ ने मोबाइल बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए महिला को न्यायिक प्रक्रिया के लिए जीआरपी को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...