मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने सोमवार को वैशाली एक्सप्रेस के यात्री से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक शातिर को धड़ दबोचा। उसके पास से एक स्क्रीनटच मोबाइल व खाली पिट्ठू बैग बरामद किया गया। आरपीएफ के दारोगा गोकुलेश पाठक के बयान पर गिरफ्तार काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मकुमारी गली आमगोला के राजीव कुमार के खिलाफ रेल थाने में एफआईआर दर्ज करायी। साथ ही उसे रेल थाना के हवाला आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंपा दिया। बरामद मोबाइल भी रेल पुलिस को सौंपा। आरपीएफ जांच के दौरान जानकारी मिली कि शातिर राजीव कुमार के पास से बरामद मोबाइल बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र के गइरा निवासी रूबी राम का है। उसे इसकी जानकारी दे दी गयी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि ट्रेन पासिंग में तैनात दारोगा गोकुलेश पाठक...