मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- फोटो : सतीश - पूर्वी चंपारण के यात्री का शातिर ने स्लीपर बोगी से किया था मोबाइल चोरी - आरपीएफ ने तफ्तीश के बाद शातिर को रेल थाना मुजफ्फरपुर को सौंपा मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर के नारायणपुर अनंत स्टेशन चलती मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन से कूदकर भाग रहे शातिर को आरपीएफ ने करीब पांच सौ मीटर दूर खदेड़कर दबोच लिया। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ में शातिर ने एक मोबाइल खुद का और दूसरा मोबाइल 15227 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी के एक यात्री का बताया। छानबीन के बाद चोरी की गयी मोबाइल पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बिजुलपुर के राजू कुमार का निकला। इसके बाद इसकी जानकारी नारायणपुर आरपीएफ ने मोबाइल धारक को भी दी। साथ ही पकड़े गये शातिर के खिलाफ मुजफ्फरपुर रेल थाना में एफआइआर दर्ज करायी...