शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सर्विलांस सेज व रोजा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शादी समारोह व राहगीरों से मोबाइल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। टीम ने मोहम्मदी ओवरब्रिज हथौड़ा के पास घेराबंदी कर झारखंड के रहने वाले किशोर अपचारी सहित तीन चोरों को दबोचा। आठ लाख कीमत के चोरी किए 40 मोबाइल बरामद किए। इसके बाद तीनों को एसपी सिटी संजय कुमार के समक्ष पेश किया। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े हुए लोगों में संतोष नोनिया पुत्र गोपाल नोनिया व विरंगी महतो पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम तीनपहाड़, थाना तीनपहाड़, जिला साहेबगंज, राज्य झारखंड तथा एक अपचारी किशोर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के पास से चोरी के 40 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए। साथ ही तीन पिठठू बैग, दो बाइक भी बरामद की। बाकी की तलाश में टीम को झारखंड भेजा जा रहा है। शादी सम...