मेरठ, सितम्बर 12 -- शादी समारोह में महिला का मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल से किसी ने खाते से 56 हजार रुपये निकाल लिए। महिला ने अपनी भतीजी पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। शास्त्रीनगर के ब्लाक निवासी ज्योति ने बताया कि 23 नवंबर 2024 को बहन की शादी के दौरान उसका मोबाइल चोरी हो गया। वह सिम बंद नहीं करा पाई। उसने नया मोबाइल व सिम खरीद लिया। 30 मई को मोबाइल में यूपीआई शुरू किया। बैलेंस चेक किया तो केवल 24 सौ रुपये थे। किसी ने खाते से 56 हजार रुपये निकाल लिए। उसने तत्काल 1930 पर शिकायत की। ज्योति ने बताया कि अगस्त में उसने चोरी मोबाइल भतीजी के पास देखा। ज्योति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मोबाइल चोरी व रुपये निकालने का शक भतीजी पर जताया। उधर, मेडिकल थाना प्रभारी शीलेश कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...