बागपत, जुलाई 22 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव के पास लगे कांवड़ शिविर से सोमवार की रात एक कांवड़ियां का मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। चोर ने मोबाइल को एक दुकान पर चार्जिंग के लिए लगा दिया। कांवड़ियां ने फोन किया, तो दुकानदार ने मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगे होने की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित कांवडियां सौरव अपने साथियों के साथ बागपत पहुंच गया। दुकान पर पहुंचने के बाद कांवड़ियां चोर का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद ही मोबाइल फोन चोरी करने वाला चोर दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से मोबाइल मांगने लगा। इसी बीच कांवड़ियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी धुनाई की। इसके बाद कांवड़ियां चोर को पकड़कर कोतवाली ले गए और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...