रुडकी, अगस्त 4 -- हरेन्द्र गिरी निवासी करकल नगर दिल्ली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान वह गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। 16 जुलाई की रात्रि को वह मंगलौर गुडमंडी के पास विश्राम कर रहा था। रात करीब 12 बजे से 4 बजे के बीच उनके बैग से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। हरेन्द्र ने बताया कि उनके पास इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिसमें चोर उनका मोबाइल चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...