आदित्यपुर, मार्च 7 -- चांडिल, संवाददाता। मोबाइल और नकद चोरी करने से नाराज साथियों ने ही पत्थर से कूचकर सुकराम गोप (22 वर्ष) की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल कुचाई के दलभंगा ओपी क्षेत्र के जयाडीह के विक्रम मुंडा उर्फ टिक्का मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य चार आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मालूम हो कि पुलिस ने 20 फरवरी को चांडिल थाना क्षेत्र के बिरसा स्टेडियम के पास से सुकराम गोप का शव बरामद किया था। सुकराम गोप प. सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के सेरेंगदा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सुकराम गोप एवं विक्रम मुंडा चांडिल थाना क्षेत्र के छोटालाखा स्थित क्रिस्टल थर्मोटेक कंपनी में काम करते थे। सुकराम गोप ने विक्रम मुंडा का नया मोबाइल एवं नकद 9500 रुपये चुरा लिया ...