भागलपुर, मई 23 -- सन्हौला पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। सत्यापन के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रमासी के एक युवक ने कुछ दिन पूर्व मोबाइल की चोरी की रपट थाना में लिखाई थी। जानकारी मिली कि मोबाइल महेशपुर बिंद टोला के राजगीर महतो के पुत्र बलराम कुमार (25) के पास है। आरोपी कुछ दिन बाहर रहने के बाद अपने घर आया हुआ था। बीती रात पुलिस ने आरोपी युवक को दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...