भागलपुर, जून 19 -- अकबरनगर संवाददाता नगर पंचायत अकबरनगर में एक मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। मंगलवार को बाजार स्थित बाबा टेलीकॉम की दुकान से एक शातिर दुकानदार का मोबाइल लेकर फरार हो गया। दुकान के मालिक अंकित कुमार झा ने जब मोबाइल नहीं देखा तो दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में एक व्यक्ति मोबाइल चुराते हुए दिखा। दुकानदार ने फुटेज को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। बुधवार को सड़क पर ही घूम रहे आरोपी को लोगों ने पहचान लिया। लोगों के मदद से उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दुकानदार को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। इसके बाद थाने में आरोपी से पूछताछ शुरू की। दुकानदार ने आवेदन देकर बताया कि मंगलवार देर शाम आरोपी पुराना फोन खरीदने के लिए दुकान आया। ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठा मौके से एक स्मार्टफोन...