पीलीभीत, अगस्त 12 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बरहा विक्रम निवासी युधिष्टिर पुत्र भीकम स्वरुप ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह ट्रक चालक है। वह जनपद बरेली के थाना क्षेत्र बहेड़ी क्षेत्र में कट्टेदारो के सामान को ट्रक पर लोड करके ले जाता है। 11 मई को वह अपने घर से प्रत्येक दिन की तरह बहेड़ी जनपद बरेली बालपुर होते हुए जा रहा था। सुबह साढ़े 11 बजे वह अपने ट्रक को किनारे रोककर चाये पीन के लिये उतरा। उसने अपना मोबाइल ट्रक के केबिन में रख दिया था। जब वह आधा घंटे बाद वापस आया तो देखा उसका ट्रक के केबिन में मोबाइल नहीं था। उसने काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसके मोबाइल में फोन पे एप भी चलता है। 19मई को वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपने बचत खाते से रुपये निकालने के लिए गया। वहां जाकर पता चला कि उसके खाते...