महाराजगंज, अगस्त 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी, घुसपैठ और मानव तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसएसबी 66वीं वाहिनी व सोनौली कोतवाली पुलिस अलर्ट मोड में सक्रिय दिखी। बुधवार को नौतनवा-खनुआ मार्ग स्थित डंडा नदी पुल पर मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर संयुक्त मॉक ड्रिल की गई। असिस्टेंट कमांडेंट हरी मोहन मीणा व खनुआ चौकी प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में जवानों ने राहगीरों व वाहनों की गहन चेकिंग की। आधुनिक मशीनों से भारत-नेपाल के बीच आवागमन करने वाले नागरिकों की जांच की गई। इस दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों तथा सामानों की संघन जांच कर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल में एसआई अरुण डेका, आरक्षी गुलशन कुमार, कांस्टेबल शिवाकांत सिंह, अवनीश यादव सहित एसएसबी और पुलिस बल मौजूद रहे। अधिकारियो...