देवघर, अक्टूबर 14 -- मधुपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत सिंह चौक के पास स्थित बर्मन ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी दुकान से दुकानदार की मोबाइल चुराकर भाग रहे एक युवक को राहगीरों ने पकड़ लिया। राहगीरों ने आरोपी की जमकर पिटायी करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के क्रम में आरोपी युवक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा नारायणपुर निवासी तौसिफ अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय के आदेश पर उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...