आगरा, अगस्त 25 -- आगरा फोर्ट स्टेशन के पास एक युवक को ट्रेन का समय बताना भारी पड़ गया। बातों में उलझाकर शातिरों ने युवक का मोबाइल चुरा लिया और उसके बैंक खाते से 50,000 रुपये पार कर दिए। जानकारी पर युवक ने मोबाइल चोरी और खाते से रकम कटने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ईडब्ल्यूएस सिकंदरा निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि वह निजी काम से घर से कानपुर जाने को निकले थे। आगरा फोर्ट स्टेशन के पास वह खड़े थे। मोबाइल चला रहे थे। तभी चार पांच लोग उनके पास आ गए। समय और ट्रेन के बारे में पूछने लगे। उन्होंने मना कर दिया। आगे चले गए। कुछ समय बाद जब उन्होंने जेब में हाथ डाला तो मोबाइल नहीं था। उन्होंने आसपास देखा। मगर मोबाइल नहीं मिला। घटना के कुछ समय बाद उनके खाते से 50,000 रुपये कट गए। उन्होंने मोबाइल चोरी की सूचना पुलिस ...