रांची, जून 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बरियातू के रहनेवाले नीरज कुमार का मोबाइल चोरी कर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 1.40 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली। इस संबंध में संध्या कुमारी सिन्हा ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। संध्या सिन्हा ने पुलिस को बताया कि चार जून को उनके पति का मोबाइल मोरहाबादी इलाके में चोरी हो गई थी। उनके पति के मोबाइल नंबर में उनका योनो एकाउंट भी था। अपराधियों ने दो बार में उनके खाते से राशि की निकासी कर ली। इसकी जानकारी उन्हें पांच जून को तब हुई, जब उनके दूसरे मोबाइल पर मैसेज आया। इसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...