मुरादाबाद, मई 25 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में काजीपुरा निवासी युवक का मोबाइल बाजार में चोरी हो गया। बाद में उसी मोबाइल से फोन पे के माध्यम से अलग-अलग खातों में 5 लाख 75 हजार 80 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने एक अज्ञात और छह नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के काजीपुरा निवासी अहमद मियां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 अप्रैल को शाम करीब 5:30 बजे वह मोरा मुस्तकम बाजार में खरीददारी करने गए थे। उसी दौरान किसी ने जब से उनका मोबाइल पार कर दिया, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। पीड़ित के अनुसार उस समय वह मोबाइल चोरी की सूचना नहीं दे पाया। इस बीच चोरी करने वाले ने फोन पे से अलग-अलग जगह पेमेंट करने लगा। 12 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच आरोपी ने अलग-अलग छह खातों में कुल 5 ला...