गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थानाक्षेत्र में रहने वाले दो युवकों के मोबाइल चोरी कर बदमाशों ने खातों से करीब सवा लाख रुपये निकाल लिए। झंडापुर निवासी अमन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पिछले दिनों घर से ही उनका मोबाइल चोरी हो गया था। उन्होंने नई सिम चालू कराई तो पता चला कि खाते से 65 हजार रुपये डेबिट हो गए हैं। दो अलग-अलग खातों में रकम भेजी गई थी। पीड़ित के चोरी हुए मोबाइल पर यूपीआई एप चल रहा था। वहीं रामपुरी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने बताया कि रायपुर से दिल्ली की यात्रा के बीच ट्रेन से उनका बैग चोरी हो गया था। इसमें दो मोबाइल और पर्स रखे थे। एक फोन में चालू पेटीएम के जरिये उनके खाते से साढ़े 62 हजार रुपये निकाल लिए गए। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है। खातों की जानकारी के आध...