रांची, अप्रैल 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के गाड़ीखाना के रहने वाले गोपाल कृष्ण अग्रवाल का मोबाइल चुराकर साइबर ठगों ने उनके खाते से एक लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली। इस संबंध में गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बुधवार को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गोपाल कृष्ण ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल को सब्जी खरीदने के दौरान नागाबाबा खटाल के पास उनका मोबाइल गुम हो गया था। 13 अप्रैल को उनके खाते से दो बार में एक लाख रुपए की अवैध निकासी हो गई। जिसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...