रांची, नवम्बर 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के चर्च रोड बाबू लेन निवासी कालेब प्रमोद एक्का का मोबाइल चुराकर अपराधियों ने उनके खाते से 1.13 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली। इस वारदात की जानकारी उन्हें 22 अक्तूबर को हुई। इस संबंध में कालेब प्रमोद एक्का ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। कालेब प्रमोद एक्का ने पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल महावीर चौक के पास खरीदारी के दौरान 18 अक्तूबर को चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत थाने में 19 अक्तूबर को दर्ज करायी थी। नया सिम मिलने के बाद जब वह 22 अक्तूबर को मोबाइल चालू करने पर पता चला कि उनके खाते से राशि की अवैध निकासी कर ली गई है। जिसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...