गोरखपुर, जुलाई 29 -- पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत पिपराइच के रिठियां निवासी संदीप साहनी (18) पुत्र पिंकल साहनी की सोमवार सुबह घर में मोबाइल चार्ज करने के दौरान बिजली बोर्ड में करंट आ जाने से वह चपेट में आ गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रिठियां निवासी पिंकल साहनी का इकलौता पुत्र था। पिता दक्षिण अफ्रीका में टाइल्स लगाने का काम करते हैं। छोटी बहन राधिका व मां कमलावती का रो रो कर बुरा हाल है। शव घर पर रखकर पिता का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि पिता हवाई जहाज से चल दिए हैं, कल तक आने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...