गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सिकंदरपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कारपेंटर की अपने कमरे में मोबाइल चार्जर लगाते समय करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना तीन दिन पहले हुई थी, जिसका पता मंगलवार देर शाम तब चला जब पड़ोसियों ने कमरे से आ रही दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अरुण के रूप में हुई है, जो बिहार के मोतिहारी जिले के फुलवरिया गांव का रहने वाला था। अरुण पिछले 10 साल से गुरुग्राम में अकेले रहकर कारपेंटर का काम कर रहा था। मंगलवार शाम को अरुण के पड़ोसियों को उसके कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर डीएलएफ फेज-एक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंची तो पाया कि अरुण का शव फर्श पर पड़ा हुआ थ...