बहराइच, अक्टूबर 3 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के एक गांव में सनसनी फैला देने वाली घटना सामने आई है। हुआ यूं कि एक किशोरी मोबाइल चार्ज करने के लिए पावर बोर्ड में चार्जर लगाई ही कि उसमें विस्फोट हो गया और करंट लगने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है कि चार्जर लोकल था। शायद इसी वजह से घटना हो सकती है। हालांकि परिवार वालों ने कोई कम्प्लेंट नहीं किया है। मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया है। मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के नौबना ग्राम पंचायत के मजरा मुरावन पुरवा गांव निवासी जितेंद्र मौर्य की लक्ष्मी(13) बुधवार की देर रात मोबाइल चार्ज करने के लिए घर लगे पावर बोर्ड में चार्जर लगाई। जैसे ही उसने स्वच ऑन कर चार्जर पकड़ा वैसे ही चार्जर में जोरदार विस्फोट हुआ और मौके पर ही लक्ष्मी की जान चली गई। आपको बता दें क...