उन्नाव, जुलाई 3 -- अचलगंज, संवाददाता। केशव नगर में गुरुवार सुबह एक दुखद घटना घटी। मोबाइल चार्जर का तार टूटकर दुकान की जाली में छू गया। इससे जाली में करंट उतर आया। महिला दुकान खोलने पहुंची तो वह उसकी चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद एक खरीदार दुकान पर सामान लेने पहुंचा तो उसने महिला को जमीन पड़ा देखा। इससे बाद आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी। बलाई गांव के मूल निवासी धर्मेन्द्र यादव गौरी त्रिभानपुर में शिक्षामित्र हैं। वह मौजूदा समय में अचलगंज नगर पंचायत के केशव नगर में मकान बनवाकर रह रहे हैं। इनकी पत्नी पूनम घर के एक कमरे में परचून की दुकान चलाती थी। गुरुवार सुबह पति और बच्चों को स्कूल भेजने के बाद पूनम दुकान खोल रही थी। इसी दौरान मोबाइल चार्जर का तार टूटकर दुकान में लगी लोहे की जाली में छू रहा था। इससे जाली में ...