मऊ, जून 22 -- मधुबन। थाना क्षेत्र अंतर्गत आदमपुर सुरही निवासी एक किशोरी को शनिवार रात विस्तर पर मोबाइल देख रही थी। इस दौरान एक विषैले सर्प ने डस लिया। इस घटना की जानकारी होने पर परिजन अवाक रह गए। आनन-फानन में सीएचसी फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामसभा आदमपुर सुरही निवासी 14 वर्षीय खुशी राजभर पुत्री लक्ष्मण राजभर अपने घर के कमरे में चारपाई पर लेटकर मोबाइल चला रही थी। इसी बीच किसी जहरीले सांप ने युवती के हाथ में डस लिया। सांप ने उसे दो बार डस लिया। पहली बार डसने पर उसे पता नहीं चला और मोबाइल चलाने में व्यस्त रही। वहीं, जब दूसरी बार सांप ने डसा तो फिर उसे इसका एहसास हुआ और घर वालों को आकर बताई। परिवार वाले उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपु...