गोपालगंज, जुलाई 21 -- -विजयीपुर थाना क्षेत्र के घाट बंधोरा गांव का रहने वाला है किशोर -लगातार चार घंटे से एंड्रॉयड मोबाइल पर देख रहा था वीडियो फुलवरिया, एक संवाददाता स्थानीय रजिस्ट्री कार्यालय के समीप स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को मोबाइल चलाते समय एक किशोर अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने शोर मचाया। जिससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। संयोग से रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन की खरीद-बिक्री के लिए मौजूद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और किशोर को वाहन से इलाज के लिए अस्पताल ले गए। अचेत किशोर विजयीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार वह लगभग चार घंटे से लगातार एंड्रॉयड मोबाइल पर वीडियो देख रहा था। फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व प्रभारी डॉ. राजीव रंजन कु...