हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 20 -- यूपी के आगरा में कमला नगर निवासी युवक को पत्नी और बेटी को मोबाइल चलाने से रोकना महंगा पड़ गया। गुस्साई पत्नी ने बेटी संग मिलकर पति की जमकर पिटाई कर दी। उसके हाथ की हड्डी तोड़ दी। साथ ही गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने 112 पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पत्नी और बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डी ब्लॉक कमला नगर निवासी संतोष ने बताया कि उनकी तबीयत खराब चल रही है। आरोप है कि छह अगस्त की रात बेटी सोना और पत्नी मधु उनके कमरे में आकर मोबाइल फोन चला रही थीं। उन्हें शोरगुल से परेशानी हो रही थी। इस पर उन्होंने पत्नी और बेटी को अपने कमरे में मोबाइल फोन चलाने से मना किया। उनसे दूसरे कमरे में जाकर मोबाइल फोन चलाने को कहा। यह सुनते ही दोनों भड़क गईं। कहने ल...